अयोध्या: नेशनल हेराल्ड में प्रकाशित प्रतिक्रिया पर भड़की भाजपा, सोनिया गांधी से माफी की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू के बयान और राम मंदिर मामले में शीर्ष अदालत के फैसले पर नेशनल हेराल्ड में प्रकाशित प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि भारत के उच्चतम न्यायालय और भारत की न्याय प्रणाली से अच्छी न्याय प्रणाली पूरे विश्व में नहीं है और उस न्याय प्रणाली पर सवाल उठाने का काम कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड ने शर्मनाक तरीके से किया।

इसे भी पढ़ें: मुगल साम्राज्य, ब्रितानी हुकूमत और आजादी के बाद भी अनसुलझा रहा था अयोध्या मसला

उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड जिस तरह शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, वह निंदनीय है। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि चाहे नवजोत सिंह सिद्धू हों या नेशनल हेराल्ड, वो बार-बार हिंदुस्तान के खिलाफ और कहीं न कहीं पाकिस्तान के पक्ष में बोलते आ रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा इसके लिए माफी मांगे।’’ भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘करतारपुर कॉरिडोर और राम जन्मभूमि को लेकर कांग्रेस का जैसा रवैया रहा है, वो आज हमारे सामने उजागर हुआ है।’’ 

इसे भी पढ़ें: न फिजा में तनाव, न चेहरों पर शिकन, राम की नगरी में गंगा जमुनी तहजीब है कायम

उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में पाकिस्तान की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में जाते हैं, लेकिन भारत से गए पहले जत्थे में नहीं जाते है। वह सिखों का प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की प्रशंसा में कसीदे पढ़ते हैं। पात्रा ने कहा कि सिद्धू कांग्रेस के कद्दावर नेता है और उन्होंने पाकिस्तान में दिए अपने बयान से भारत को छोटा किया है। सिद्धू पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तुलना एलेक्सजेंडर से करते हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू का ये कहना कि  हम मार रहे हैं और वो (पाकिस्तान) बचा रहे है  ये कांग्रेस की मनोस्थिति को दर्शाता है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अगर जान से कोई मारने का काम करता है तो ये पाकिस्तान करता है। हम मांग करते हैं कि सोनिया गांधी जी देश से क्षमा मांगे।’’

 

प्रमुख खबरें

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका

Pete Hegseth का कड़ा रुख, कैरिबियन ड्रग कार्टेल पर हमले जायज, Trump की सैन्य शक्ति पर संदेह नहीं