By अभिनय आकाश | Nov 07, 2019
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला 17 नवबंर से पहले कभी भी आ सकता है। केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही राज्यों को भी एडवाइजरी जारी किए जाने की खबर है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 4000 अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भेजने का निर्णय किया है। यह 18 नवंबर तक राज्य में रहेंगे। फैसले व त्यौहारों के मद्देनजर अयोध्या में धारा 144 पहले से प्रभावी है। इसके अलावा पंच कोसी परिक्रमा को लेकर अलग व्यवस्था की गई है और ड्रोन से अयोध्या शहर की निगरानी की जा रही है। जिसके बाद से तारीखों को लेकर भविष्यवाणी की जाने लगी कि कल अयोध्या पर फैसला आ सकता है।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी की मंत्रियों से अपील, बोले- अयोध्या पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें