Ayodhya: राम मंदिर के 15KM दायरे में Non-Veg Food Delivery पर लगा Ban, प्रशासन का सख्त एक्शन

By अंकित सिंह | Jan 10, 2026

अयोध्या प्रशासन ने शुक्रवार को राम मंदिर के 15 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की डिलीवरी पर प्रतिबंध लगा दिया। अधिकारियों ने बताया कि 'पंचकोसी परिक्रमा' के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म द्वारा मांसाहारी भोजन की आपूर्ति के संबंध में बार-बार मिली शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ होटलों और होमस्टे में मेहमानों को मांसाहारी भोजन और मादक पेय पदार्थ परोसे जा रहे थे, जिसके चलते अधिकारियों ने ऐसे प्रतिष्ठानों को सख्त चेतावनी जारी कर इस तरह की गतिविधियों से बचने का निर्देश दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची से 2.89 करोड़ नाम हटने पर मची हलचल, 'मिशन मोड' में आई भाजपा, शहरी गढ़ों पर बड़ा खतरा


अयोध्या के खाद्य आयुक्त माणिक चंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या धाम के होटलों और रेस्तरां में मांसाहारी भोजन परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से ऑनलाइन डिलीवरी जारी थी। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन क्षेत्रों में मांस न तो परोसा जाए और न ही ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से डिलीवर किया जाए। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि होटलों से जुड़े डिलीवरी प्लेटफार्म नियमों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

 

इसे भी पढ़ें: 'संविधान और आरक्षण बचाना है तो PDA एक हो', Akhilesh Yadav का BJP सरकार पर सीधा प्रहार


अयोध्या नगर निगम ने मई 2025 में अयोध्या और फैजाबाद को जोड़ने वाले 14 किलोमीटर लंबे राम पथ पर शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था, लेकिन नौ महीनों में भी इस प्रतिबंध का ठीक से पालन नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर दो दर्जन से अधिक दुकानें शराब बेच रही हैं। इस देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक नगर निगम अधिकारी ने कहा कि नगर निगम ने राम पथ पर स्थित मांस की दुकानें हटा दी हैं, जिनमें फैजाबाद की दुकानें भी शामिल हैं, लेकिन शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति आवश्यक है।

प्रमुख खबरें

तलाक के ऐलान के बाद Mahhi Vij का New Chapter, बेटी Tara ने सलमान के दोस्त Nadeem Qureshi को बुलाया अब्बा

BMC Poll 2026 । महायुति का वचननामा जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा

एयरपोर्ट पर पैपराजी ने Ranveer Singh को कहा धुरंधर, Deepika Padukone का रिएक्शन हुआ Viral

Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है