By Prabhasakshi News Desk | May 15, 2024
चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम अयोध्या पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय व्यापारियों से बात की और चुनावी माहौल को समझा।
एक कपड़ा व्यापारी ने वर्तमान सरकार के कामकाज पर भरोसा जताया है। उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि अयोध्या में निश्चित ही मुकाबला बराबरी का है क्योंकि भाजपा और सपा दोनों पार्टियों के प्रत्याशी जीत के मजबूत दावेदार हैं। व्यापारियों ने अयोध्या में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सड़क जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मोदी और योगी सरकार की तारीफ भी की। एक अन्य कपड़ा व्यापारी ने कहा कि इस बार बसपा भी सपा और भाजपा दोनों को कड़ी टक्कर दे रही है। दूसरे व्यापारियों ने भी सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाए गए रोजगार के अवसरों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि आज विकास की परियोजनाओं के चलते अयोध्या में दुनिया भर से पर्यटक आ रहे हैं।