आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल के अपने ''पूजा'' वाले किरदार को लेकर किया बड़ा खुलासा

By श्वेता उपाध्याय | Sep 13, 2019

आयुष्मान खुराना आज के समय के सबसे बेहतरीन और समझदार अभिनेताओं में से एक हैं। उनके फिल्मों की विभिन्नता ने न सिर्फ उनके चाहनेवालों की तादाद बढ़ाई है बल्कि निर्देशकों एवं निर्माताओं के भी अब वे पसंदीदा बनते जा रहे हैं। नेशनल अवार्ड मिलने के बाद तो अब वे सातवें आसमान पर हैं। वैसे उनकी मेहनत देख सभी का यही कहना है कि उनसे ज्यादा योग्य और कोई नहीं था। अब लग रहा है कि इस साल भी वे इस अवार्ड पर कब्ज़ा कर के ही दम लेंगे, कम से कम उनकी आनेवाली फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर देख हमें तो यही लग रहा है। क्योंकि इस फिल्म में वे खुद ही ड्रीम गर्ल बन बैठे हैं। फिल्म में आयुष्मान एक लड़की कि आवाज़ निकालते हुए लोगों से फोन पर बातें करते नज़र आ रहे हैं।

 

आयुष्मान इस फिल्म में लोकेश का किरदार निभा रहें हैं जो कि किन्हीं हालातों के चलते एक फीमेल कॉल सेंटर में काम करने लगते हैं और हर किसी से 'पूजा' बन कर लड़की की आवाज़ में बातें करते हैं। आयुष्मान ने न जाने कितनी बार हमें अपने फिल्मों के ज़रिये गुदगुदाया है और उनकी यह फिल्म भी हंसगुल्लों से भरपूर लग रही है। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि इस किरदार ने उन्हें वापिस कुछ पुराने दिनों की याद दिला दी। उन्होंने बताया की कैसे आज भी राम लीला और अन्य नाटकों में कई बार औरतों का किरदार आदमी ही करते हैं। उनको इस किरदार को निभाने की प्रेरणा भी वहीँ से मिली है।

इसे भी पढ़ें: जया और रेखा से पहले दिल्ली की इस लड़की पर फिदा थे अमिताभ बच्चन

अपने किरदार के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में लोकेश (आयुष्मान) के पिता को उनका रामलीला में औरतों का किरदार निभाना पसंद नहीं आता है. पर उनके इसी टैलेंट की वजह से उन्हें एक फीमेल कॉल सेंटर में नौकरी मिल जाती है जहां वे 'पूजा' बन लड़की की आवाज़ में लोगों से बातें करने लगते हैं। फिल्म की यही कहानी है कि कैसे कुछ मर्दों को उनसे प्यार हो जाता है और कैसे वे इस झमेले से बहार निकलते हैं। बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान ने अपने 'पूजा' वाले किरदार के लिए खुद ही लड़की की आवाज़ भी दी है। उनकी इस मेहनत और टैलेंट को देख हमें कोई संदेह नहीं कि उनकी यह फिल्म भी आसमान कि बुलंदियाँ ही छुएंगी। अब बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितने कमाल बिखेरती है यह तो 13 सितम्बर को ही पता चलेगा लेकिन हमारा दिल तो आयुष्मान ने अभी से जीत लिया है। 

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला