हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे अजहरुद्दीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2019

हैदराबाद। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गुरुवार को कहा कि जब भी चुनाव हुए तब वह हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं एचसीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ूंगा।’’ एचसीए की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 21 जुलाई को होगी जिसमें इसके चुनावों के बारे में चर्चा किये जाने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम से जुडेंगे स्पिन सलाहकार कोच नरेंद्र हिरवानी

इस पूर्व कप्तान ने 2017 में भी एचसीए अध्यक्ष पद के लिये नामांकन भरा था लेकिन इसे इस आधार पर स्वीकार नहीं किया गया था क्योंकि उन्होंने वर्ष 2000 में मैच फिक्सिंग में कथित भागीदारी के लिये उन पर लगाये प्रतिबंध को बीसीसीआई द्वारा हटाये जाने के सबूत पेश नहीं किये थे। 

इसे भी पढ़ें: अगर बाउंड्रीज भी होते टाई तो ICC ऐसे घोषित करता World Cup विनर

तब यह भी दावा किया गया था कि इसको लेकर स्पष्टता नहीं है कि वह जिस क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे उसके पात्र मतदाता हैं या नहीं। इस कलात्मक बल्लेबाज ने भारत की तरफ से 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं। वह 1992, 1996 और 1999 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान थे। 

 

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया