Noida में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने होस्टल में की खुदकुशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2024

नोएडा। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीटेक द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान गुजरात में अहमदाबाद निवासी ऋतिक बर्मन (20) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि बर्मन कथित तौर पर मानसिक तनाव से पीड़ित था और इस वजह से उसने रविवार की रात को छात्रावास के अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 


प्रवक्ता ने बताया कि इस बाबत थाना सेक्टर 126 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर 126 के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बर्मन विश्वविद्यालय में एयरोस्पेस पाठ्यक्रम का द्वितीय वर्ष का छात्र था। शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। 


उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के मृतक की पहचान थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय शादीशुदा महिला वर्षा, थाना फेस-तीन क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय मिराज और सेक्टर 58 में रहने वाली 25 वर्षीय कुमारी ज्योति के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि संबंधित थानों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी