Prabhas Birthday: पर्दे पर 'बाहुबली', असल जिंदगी में शर्मीले प्रभास, जन्मदिन पर जानें उनके रोचक किस्से

By अनन्या मिश्रा | Oct 23, 2025

साउथ सुपरस्टार प्रभास आज यानी की 23 अक्तूबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। पहले साउथ इंडस्ट्री में एक्टर की अदाकारी का डंका बजता था, लेकिन अब देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अभिनेता की पहचान है। रुपहले पर्दे पर दमदार एक्शन सीन और रोमांटिक सीन करने वाले प्रभास असल जिंदगी में काफी शर्मीले हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता प्रभास के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

चेन्नई में 23 अक्तूबर 1979 को प्रभास का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम उप्पलापती सूर्य नारायण है, जोकि साउथ के पॉपुलर प्रोड्यूसर हैं। प्रभास का पूरा नाम उप्पलापती वेंकट सूर्यानारायण प्रभास राजू है। प्रभास ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई से पूरी की और फिर हैदराबाद के नालंदा कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने श्रीचैतन्य कॉलेज से बीटेक किया। प्रभास होटेलियर बनना चाहते थे, लेकिन उनके घरवाले चाहते थे कि वह फिल्मों में आएं। प्रभास के पिता और चाचा की जिद के आगे प्रभास को झुकना पड़ा और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने का मन बनाया।


फिल्मी सफर

साल 2002 में आई फिल्म 'ईश्वर' से प्रभास ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया। प्रभास को साउथ में असली लोकप्रियता साल 2004 में आई फिल्म 'वर्षम' से मिली। इसके बाद साल 2005 में अभिनेता ने पहली बार एसएस राजामौली के साथ फिल्म 'छत्रपति' में काम किया। यहीं से अभिनेता को स्टारडम मिलना शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने 'मिस्टर परफेक्ट', 'डार्लिंग', 'बिल्ला' और 'रिबेल' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।


साल 2014 में अभिनेता ने अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही और प्रभास को भी किसी ने नहीं नोटिस किया। इसके बाद एसएस राजामौली ने प्रभास को फिल्म 'बाहुबली' ऑफर की। इस फिल्म की फ्रेंचाइजी को प्रभास ने पूरे पांच साल दिए। इस दौरान अभिनेता ने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की। लेकिन इस फिल्म ने प्रभास की जिंदगी और करियर दोनों की दिशा को बदल दिया। फिल्म बाहुबली ने प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अभिनेता को देशभर से 6,000 मैरिज प्रपोजल मिले थे।

प्रमुख खबरें

Jammu में वांछित अपराधी गिरफ्तार, एक साल से था फरार

Arunachal Pradesh में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी

Pakistan से आए बाप-बेटे ने ऑस्ट्रेलिया को दहलाया, भड़के नेतन्याहू, कर दिया बड़ा ऐलान?

DRI ने Red Sandalwood की 15 मीट्रिक टन लकड़ी जब्त की, चार गिरफ्तार