बाबा रामदेव ने किया कोरोना की दवाई बनाने का दावा, बताया मरीज हुए इस उपचार से ठीक

By निधि अविनाश | Jun 12, 2020

जहां पूरे देश और दुनिया के बड़े-बडे़ साइंटिस्ट भयावह कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए वैक्सीन तैयार करने में जुटी हुई है वहीं बाबा रामदेव ने दावा किया है कि सिर्फ गिलोय और अश्वगंधा से ही कोरोना जैसे महमारी का उपचार किया जा सकता है। उन्होंने इस बात की गारंटी तक दे डाली है। ये खबर TOI ने बाबा रामदेव के हवाले से छापा है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने कहा है कि कोरोना वायरस के बॉडी में प्रवेश करते ही ये वायरस  अधिक से अधिक कोशिकाओं में मल्टीप्लाई हो जाता है जिससे वायरस ज्यादा संक्रमित होता है। बाबा रामदेव के अनुसार गिलोय और अश्वगंधा कोरोना संक्रमण को 100 फीसदी खत्म करने में सक्षम है। उन्होंने इस दवा से हजार से ज्यादा लोगों के ठीक होने की भी बात कही है। हालांकि इस पर अभी टेस्ट किए जा रहे हैं और जल्द ही ये स्पष्ट हो जाएगा कि बाबा रामदेव का दावा कितना सही निकलता है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 और लोगों की मौत,संक्रमण के कुल 12616 मामले

बाबा रमादेव ने बताया कि उनकी कंपनी पतंजलि ने इसपर सारी रिसर्च कर ली है और जल्द ही उनके वैज्ञानिक अपने इस रिसर्च को दुनिया के सामने पेश करेंगे। बाबा रामदेव के मुताबिक कोरोना वायरस का इलाज आयुर्वेद में  है। उन्होंने ये भी कहा है कि आयुर्वेद न केवल  कोरोना वायरस के लक्षण बल्कि इस संक्रमण को जड़ से खत्म करने की भी शक्ति रखता है। दूसरी और दिल्ली IIT के वैज्ञानिकों के एक समूह एआईएसटी और जापान के साथ ये पता लगाया है कि आयुर्वेदिक जड़ी बूटी, अश्वगंधा ,में COVID-19 से लड़ने में मजबूत क्षमता है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार