बाबर आजम का पुलिस ने काटा चालान, इस गलती के कारण पाकिस्तानी कप्तान पर लगा जुर्माना

By Kusum | Sep 26, 2023

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ट्रैफिक नियमों का तांक पर रखकर हाईवे पर स्पीड में गाड़ी चलाने पर पाकिस्तान ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि, दावा किया जा रहा है कि, ओवर-स्पीडिंग यानी तेज रफ्तार कार चलाने के कारण बाबर का चालान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम लाहौर में ऑडी कार से हाईवे पर ओवर स्पीडिंग कर रहे थे। 


वहीं बाबर पुलिस की गिरप्त में आए और उनका चालान कट गया। जिसके बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, लव स्टोरी जारी है। हालांकि, चार महीने में ये दूसरी बार है जब बाबर को पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले मई महीने में उन्हें लाहौर पुलिस ने कार की नंबर प्लेट का साइज छोटा होने के कारण रोका था। अधिकारी ने तब बाबर को नंबर प्लेट का साइज मानक के अनुसार करने को कहा था। इसके बाद, अधिकारी ने बाबर के साथ सेल्फी भी ली थी, जो बहुत वायरल हुई। वहीं बाबर ने इस संबंध में अपनी सफाई भी दी थी। 


फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत का वीजा मिल गया है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम एंड स्टाफ 27 सितंबर को वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी। वहीं हैदराबाद में वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। 

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध