By Kusum | Sep 26, 2023
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ट्रैफिक नियमों का तांक पर रखकर हाईवे पर स्पीड में गाड़ी चलाने पर पाकिस्तान ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि, दावा किया जा रहा है कि, ओवर-स्पीडिंग यानी तेज रफ्तार कार चलाने के कारण बाबर का चालान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम लाहौर में ऑडी कार से हाईवे पर ओवर स्पीडिंग कर रहे थे।
वहीं बाबर पुलिस की गिरप्त में आए और उनका चालान कट गया। जिसके बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, लव स्टोरी जारी है। हालांकि, चार महीने में ये दूसरी बार है जब बाबर को पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले मई महीने में उन्हें लाहौर पुलिस ने कार की नंबर प्लेट का साइज छोटा होने के कारण रोका था। अधिकारी ने तब बाबर को नंबर प्लेट का साइज मानक के अनुसार करने को कहा था। इसके बाद, अधिकारी ने बाबर के साथ सेल्फी भी ली थी, जो बहुत वायरल हुई। वहीं बाबर ने इस संबंध में अपनी सफाई भी दी थी।