Bageshwar Dham: DCP के ऑफिस में लगा बागेश्वर बाबा का दरबार, आशीर्वाद लेते दिखे दिल्ली पुलिस के अधिकारी

By अंकित सिंह | Jul 10, 2023

पिछले दिनों बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिल्ली में थे। दिल्ली दरबार में लाखों की भीड़ लगी थी। दिल्ली में भी उनके प्रशंसक उनके दरबार में पहुंच रहे थे। दिल्ली में भी बागेश्वर बाबा आस्था के केंद्र बन चुके थे। जबरदस्त बारिश के बावजूद भी बागेश्वर बाबा के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। वह डटे रहे। लोक तो लोग, दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी बागेश्वर बाबा के आस्था में लगे रहे। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऑफिस में बाबा बागेश्वर का दरबार लगा है। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा खुंखार कॉन्ट्रैक्ट किलर, 12 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट!


आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं अधिकारी

दिल्ली पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। हालांकि, वह भी अपनी आस्था को रोक नहीं पाए। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के पूर्वी जिला के डीसीपी बाबा की भक्ति में डूबे हुए नजर आए। वर्दी में होने के बावजूद भी उन्होंने अपना सिर झुका कर बाबा का आशीर्वाद लिया। दिल्ली पुलिस बाबा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थी। दिल्ली आगमन का लाभ लेते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऑफिस में बाबा बागेश्वर को ले जाया गया। बाबा बागेश्वर ने यहां पुलिस अधिकारियों के लिए खास दरबार लगाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों में उत्सुकता भी देखी गई। बाबा के दरबार में पुलिस अधिकारी उनके दर्शन और वक्तव्य का लाभ लेते दिखाई दे रहे हैं।


इस दौरान ज्यादातर पुलिसकर्मियों को अपने भविष्य के बारे में जानने की इच्छा थी। पुलिसकर्मी भी लगातार बाबा से मिलते रहे। यह दरबार लगभग 1 घंटे तक लगा रहा। इसके बाद बाबा डीसीपी ऑफिस से निकलकर सीधे अपने विश्राम स्थल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी हाथ जोड़े खड़े रहे। डीसीपी ईस्ट ने बाबा का सिर झुकाकर अभिवादन किया। 

प्रमुख खबरें

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य

जहां था कूड़े का पहाड़ वहां अब प्रेरणा का केंद्र, लखनऊ में Rashtra Prerna Sthal के उद्धाटन पर बोले PM Modi

बांग्लादेश में भीड़ द्वारा दीपू चंद्र दास हत्या पर बॉलीवुड में गूंजी जान्हवी की आवाज, इंसानियत भूल रहे हैं हम

अब सैनिक चला सकेंगे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पर लाइक-कमेंट करने पर रहेगी पाबंदी