कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपी जावेद को जमानत, खंडपीठ ने सुनाया फैसला

By अभिनय आकाश | Sep 05, 2024

राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुरुवार को 2022 में उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के आरोपियों में से एक मोहम्मद जावेद को जमानत दे दी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 22 जुलाई 2022 को जावेद को उदयपुर से गिरफ्तार किया था। उस वर्ष 28 जून को पैगंबर मोहम्मद पर पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने के लिए रियाज़ अटारी और ग़ौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल नाम के एक दर्जी का उसकी दुकान पर सिर काट दिया था। 

इसे भी पढ़ें: Coaching centre deaths: बेसमेंट मालिकों ने लगाई जमानत की अर्जी, दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब

आरोपियों ने इस नृशंस हत्या को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी भी दी। दोनों ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकुओं के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। उस दिन अपराध के कुछ घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए के अनुसार, जावेद ने रेकी करके और हत्या से पहले अटारी और गौस मोहम्मद दोनों को उसकी दुकान पर कन्हैया लाल की मौजूदगी के बारे में जानकारी देकर हत्या की साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें: डीके शिवकुमार के खिलाफ 'आय से अधिक संपत्ति' केस पहुंचा SC, हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती

आईएसआईएस स्टाइल में सिर कलम कर कन्हैया लाल की हत्या की साजिश 20 जून को रची गई थी। कन्हैया के हत्यारे गौस मोहम्मद ने पूछताछकर्ताओं को बताया था कि दर्जी की हत्या का फैसला एक बैठक में लिया गया था, लेकिन जो लोग बैठक में शामिल हुए थे, वे इस बात से इनकार कर रहे हैं कि इस तरह के किसी भी कदम पर चर्चा हुई थी। ग़ौस मोहम्मद ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से कन्हैया लाल का सिर धड़ से अलग करने की पेशकश की थी, साथ ही उपस्थित अन्य लोगों ने अपराध के बाद हत्यारों के परिवारों को कानूनी, साजो-सामान या वित्तीय सहायता प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की थी। 

प्रमुख खबरें

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

भारतीय रेलवे की पहल, वंदे भारत ट्रेनों में परोसा जा रहा क्षेत्रीय व्यंजन, यात्रियों के अनुभव हो रहा बेहतर

India Oman Trade: 10 अरब डॉलर का कारोबार, ओमान के साथ फ्री ट्रेड अग्रीमेंट, जानिए भारत को क्या-क्या लाभ मिलेगा