Bajaj Finance ने हासिल की उपलब्धि, Nifty King का सजा ताज, किया 1.5 लाख करोड़ का मुनाफा

By रितिका कमठान | Apr 22, 2025

देश की सबसे बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस ने इस वर्ष शानदार रिटर्न दिया है जो कि 36 परसेंट का है। वर्ष 2025 में वैसे तो कई निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश करने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं बजाज फाइनेंस में निवेश करने वालों की चांदी हो गई है।

 

निफ्टी इंडेक्स में शामिल अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए बजाज फाइनेंस ने बेहतरीन रिटर्न दिए है, जिससे निवेशक खुश हो गए है। बाजज फाइनेंस ने इस वर्ष निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस वर्ष बजाज फाइनेंस ने निवेशकों को 36 फीसदी की रिटर्न दिया है। इसके साथ ही निवेशकों को कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया है। 

 

मंगलवार 22 अप्रैल को कंपनी के शेयर 52 महीने के नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए है। कंपनी के शेयर नए हाई लेवल 9,393.00 रुपये पर पहुंचा है। अब कंपनी का वैल्युएशन भी बढ़कर छह लाख करोड़ रुपये के आसपास हो गया है। बजाज फाइनेंस के शेयर में इस तेजी को देखते हुए अब एलारा कैपिटल ने टारगेट प्राइज को बढ़ाकर 11,161 कर दिया।

 

कंपनी को मजबूत ग्रोथ की संभावना

एलारा की मानें तो एनबीएफसी की पर्सनल लोन में हिस्सेदारी बढ़ी है। बीते डेढ़ वर्षों में गांव में इसका नेटवर्क बढ़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलारा कैपिटल बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन, माइक्रोफाइनेंस और ट्रैक्टर लोन के सेक्टर में फैला है। कंपनी के विकास को इससे और अधिक मजबूती मिलेगी। एलारा ने वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान बजाज फाइनेंस के लिए 25 फीसदी के सीएजीआर का अनुमान लगाया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील