सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर बजरंग दल का नेता हुआ गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले में एक स्थानीय बजरंग दल नेता को सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नारायणपुर ब्लॉक के बजरंग दल के संयोजक प्रकाश मंडल को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: BJP MLA का तमंचे पर डिस्को, जाम भी पिया, वीडियो देखकर भाजपा आश्चर्यचकित

पुलिस ने कहा कि पोस्ट के वायरल होने के बाद, एक समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और मामले में तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोबिंदपुर-साहिबगंज मार्ग को एक घंटे के लिए जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि इस पोस्ट से उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है। उप-संभागीय पुलिस अधिकारी अरविंद उपाध्याय ने कहा कि मंडल (32) ने विरोध के बाद नारायणपुर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया, उन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

इगोर स्टिमक ने भुवनेश्वर शिविर के लिये 15 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

प्रॉक्सी के माध्यम से बीजेपी कश्मीर में लड़ रही चुनाव, उमर अब्दुल्ला ने पूछा- परिवर्तन हुआ तो वे इसे लोगों को क्यों नहीं बेच पा रहे हैं?

Akshay Tritya से पहले गोल्ड की कीमत हुई कम, अब एक तोला सोना खरीदने के लिए चुकानी होगी ये राशि

HDFC बैंक, रिलायंस में बिकवाली से सेंसेक्स 384 अंक टूटा, निफ़्टी फिसलकर 22,300 पर आया