बेटे के आरोप को बाप ने नकारा, कहा- अपनी उम्मीदवारी का कभी नहीं किया जिक्र

By अंकित सिंह | May 11, 2019

अपने बेटे उदय जाखड़ के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम दिल्ली के AAP उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ ने कहा है कि मैं इन आरोपों की निंदा करता हूं। मैंने अपनी उम्मीदवारी के बारे में कभी भी अपने बेटे से बात नहीं की है। मैं उससे बहुत कम ही बात करता हूं।

 

इसके आगे बलबीर ने कहा कि उदय जन्म के समय से ही अपने नाना-नानी के घर पर रहता है। मैंने 2009 में अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और वह केवल 6-7 महीने ही मेरे साथ रही थी। तलाक के बाद उदय के देख-रेख की जिम्मेदारी मेरी पत्नी को दे दी गई थी। 

इसे भी पढ़ें: जानें प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों ने पांच वर्षों में अपनी यात्राओं पर कितने खर्च किए

बता दें कि बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने AAP और अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उदय ने कहा कि मेरे पिता लगभग 3 महीने पहले राजनीति में शामिल हुए, उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक टिकट के लिए 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। उदय ने कहा कि मेरे पास पुख्ता सबूत है कि पेरे पिता ने टिकट के लिए अरविंद केजरीवाल को पैसे दिए है। 

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला