Ballia: कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत, दो अन्य गंभीर रुप से घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2026

बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के उभांव मोड़ के समीप एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार चौकिया - उभांव मार्ग पर बुधवार अपराह्न मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग उभांव की ओर से आ रहे थे और वे रास्ते में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके एक मित्र से बात करने लगे, तभी चौकियां मोड़ की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।

घटना में कक्षा 9वीं के छात्र करण यादव (14) की मौत हो गई और प्रिंस तुरहा (16) तथा शैलेष (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।

थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता किशुन यादव की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

शक्ति, रणनीति और शहादत का संगम है भारतीय सेना

Asaduddin Owaisi का बड़ा आरोप, बोले- Hyderabad में संघ परिवार फैला रहा सांप्रदायिक अशांति

Supreme Court on IPAC Raid: जांच एजेंसी के काम में दखल गंभीर मामला, बंगाल सरकार और पुलिस को नोटिस

Akal Takht के समक्ष पेश हुए CM Bhagwant Mann, गोलक बयान पर दी सफाई, कहा- हर फैसला मंजूर