वीकेंड पर मौज-मस्ती के लिए जा सकते हैं बैंगलोर के आसपास की इन मशहूर जगहों पर

By कंचन सिंह | Nov 11, 2019

बैंगलोर में रहते हैं और वीकेंड में रीफ्रेश होने के लिए यदि कहीं आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि आप परिवार के साथ वीकेंड में सुकून भरी कुछ पल बिताने और छुट्टियां मनाने कहां-कहां जा सकते हैं।

 

मैसूर 

बैंगलोर के बाद मैसूर कर्नाटक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और राज्य की सांस्कृतिक राजधानी भी। यहां का मसूर पैलेस बहुत प्रसिद्ध है और देश-विदेश से लोग इस आलीशान महल को देखने आते हैं। इसका अलावा यहां कई खूबसूरत गार्डन और हवेलियां हैं। मैसूर अपने वैभव और राजशाही के लिए मशहूर है यहां की मैसूर पाक मिठाई भी बहुत प्रसिद्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: इन मंदिरों के दर्शन किए बिना अधूरी है वाराणसी की यात्रा

श्रीरंगपट्टना 

यह ऐतिहासिक शहर कर्नाटक के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां रंगनाथस्वामी मंदिर है जिसके नाम पर ही इस शहर का नाम श्रीरंगपट्टना पड़ा। यहां हिंदू-मुस्लिम वास्तुकला की झलक दिखती है जैसा कि दरिया दौलत बाग और जामा मस्जिद जैसे स्मारकों में है। 

 

बेलूर

कर्नाटक के सबसे पर्यटन स्थलों में से एक है बेलूर, जिसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। यह बंगलौर से 220 किमी. की दूरी पर है। ऐतिहासिक महत्व वाली यह जगह कभी होयसाल वंशजों की राजधानी हुआ करती थी। बेलूर में सबसे अच्‍छा मंदिर चेन्‍ना केशवा मंदिर है, जो भगवान विष्‍णु को समर्पित है, इस मंदिर की संरचना बहुत विशाल और भव्‍य है। 

 

चिकमंगलूर

यह जगह बहुत लोकप्रिय हैं, क्योंकि यहां देखने लायक कई स्थल हैं। चिकमंगलूर का अर्थ है- "छोटी बेटी की भूमि"। कहा जाता है कि यहां के एक अमीर मुखिया ने चिकमंगलूर दहेज में अपनी छोटी बेटी को दे दिया था। यदि आप सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है क्योंकि चिकमंगलूर एक बेहद शांत स्थान है।

इसे भी पढ़ें: अगली छुट्टियों में केरल जाने की सोच रहे हैं, तो ज़रूर देखें केरल के ये अनोखे स्थल

कूर्ग

कॉफी के हरे-भरे पेड़ों से घिरा कूर्ग बेहद खूबसूरत और लोकप्रिय स्थल है। यहां कि हरियाली आंखों और मन को सुकून देती है। कूर्ग हरियाली के साथ ही सुंदर घाटियां, रहस्‍यमयी पहाडियां, बड़े- बड़े कॉफी के बागान, चाय के बागान, संतरे के पेड़ और कुदरती झरनों के लिए भी मशहूर है। यहां की सुंदरता पर यकीनन आपका दिल फिदा हो जाएगा।


येलागिरी 

येलागिरी को एलागिरी भी कहते है, यह तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में स्थित छोटा सा हिल स्टेशन है और बेहद खूबसूरत है, इसलिए इसे पर्यटकों का स्वर्ग कहा जाता है। यह जगह रोमांच के शौकीनों के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं। यहां की पुनगनुर झील भी पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं, यहां आप प्राकृतिक सुंदरता के बीच बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

 

- कंचन सिंह

 

प्रमुख खबरें

बिहार में नहीं होगी लालटेन युग की वापसी, Rajnath Singh बोले- बिना लोकलाज नहीं चल सकता लोकतंत्र

चार भारतीय एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

T20 WC India Squad: रोहित और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल से लेकर रिंकू सिंह तक कई सवालों के दिए जवाब