Asia Cup से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका, चोट के कारण तेज गेंदबाज इबादत हुसैन हुए बाहर

By Kusum | Aug 22, 2023

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण मंगलवार को आगामी एशिया कप से बाहर हो गए। इबादत को 10 दिन पहले एशिया कप के लिए चुनी गयी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया था। लेकिन वह निर्धारित समय-सीमा के अंदर चोट से उबरने होने में विफल रहे।

वहीं टीम में उनकी जगह 20 वर्षीय नए तेज गेंदबाज तंजिम हसन को शामिल किया गया है। यह देखना होगा 29 साल का यह खिलाड़ी पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए समय पर फिटनेस हासिल कर लेगा या नहीं।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ देवाशीष चौधरी के हवाले से कहा, ‘‘ इबादत 6 हफ्ते से रिहैबिलिटेशन में है। हमने इस दौरान कई बार उसका एमआरआई कराया लेकिन वह चोट से पूरी तरह से नहीं उबरा पाया है।’’

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, , नासुम अहमद, मेहदी हसन मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, तंजिद हसन और तंजिम हसन।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।  

प्रमुख खबरें

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण