भारत में 19 साल से अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी व्यक्ति मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2025

भारत में पिछले 19 साल से अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हासिल किए गए भारतीय पासपोर्ट पर सऊदी अरब जाने की कोशिश करते समय मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। सहार पुलिस अधिकारी के अनुसार, अक्तरुज्जमां अमां उल्ला पहले अपनी ‘भारतीय’ पहचान का इस्तेमाल करते हुए वर्क परमिट पर सऊदी अरब में रह रहा था।

अक्तरुज्जमां 2006 में पश्चिम बंगाल के 24 दक्षिण परगना जिले के रास्ते बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुआ था। अधिकारी ने बताया कि बाद में उसने खुद को भारतीय दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए और 2015 में पासपोर्ट भी बनवा लिया।

उन्होंने बताया कि 2018 में अक्तरुज्जमां का पासपोर्ट खो गया था लेकिन वह कोलकाता से दूसरा पासपोर्ट बनवाने में कामयाब रहा। अधिकारी ने बताया कि अक्तरुज्जमां 2020 में सऊदी अरब गया और वर्क वीजा पर वहां पांच साल बिताए।

उन्होंने बताया कि वह इस साल 18 मई को भारत लौटा और 29 मई को बांग्लादेश के लिए रवाना हुए तथा लगभग एक महीना वहां बिताने के बाद, वह 26 जून को मुंबई के लिए रवाना हो गया।

अधिकारी ने बताया कि अक्तरुज्जमां को मंगलवार को सऊदी अरब के दम्मम जाने वाली उड़ान में सवार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को सहार थाने ले जाया गया और भारतीय न्याय संहिता, पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची