मुंबई पुलिस की अभिरक्षा से फरार बांग्लादेशी नागरिक दुर्ग से गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2025

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने मुंबई से फरार बांग्लादेशी नागरिक को शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम मुंबई पुलिस ने दुर्ग जीआरपी को सूचना दी कि एक बांग्लादेशी नागरिक कुर्ला-हावड़ा शालीमार एक्सप्रेस से हावड़ा की ओर रवाना हुआ है।

मुंबई पुलिस की सूचना पर दुर्ग जीआरपी ने शाम लगभग सात बजे शालीमार एक्सप्रेस के दुर्ग पहुंचते ही उसकी तलाशी ली और एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। उन्होंने बताया कि जब संदिग्ध से पूछताछ की गई तब उसने मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया या और सवालों के गोलमोल जवाब देने लगा। बाद में उससे थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम आजमीन शेख (19) बताया तथा वह बांग्लादेश के नोडाइल जिले का निवासी है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दुर्ग जीआरपी ने इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंच गई है और आरोपी को अपने साथ ले जाने की प्रक्रिया पूरी कर रही है। जीआरपी दुर्ग के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया की आरोपी आजमीन के खिलाफ नवी मुंबई के रबाले थाने में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का मामला दर्ज है। वह मुंबई पुलिस की अभिरक्षा से फरार होकर बांग्लादेश जाने की कोशिश में था।

प्रमुख खबरें

Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, Shivam Dube अब फिनिशर नहीं, T20 के लिए एक संपूर्ण पैकेज हैं

Priyanka Chaturvedi का Modi सरकार पर हमला, बोलीं- UGC नियमों पर अपनी जिम्मेदारी से भागी केंद्र

Bangladesh का नया ड्रामा शुूरू, भारत से तोड़ेगा सबसे बड़ा समझौता

एक तरफ Alliance की पेशकश, दूसरी ओर DMK-BJP पर हमला, Thalapathy Vijay का क्या है Political Game?