Bank of Baroda का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 75 प्रतिशत बढ़कर 3,853 करोड़ रुपये पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2023

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,853 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फंसे कर्ज की स्थिति में सुधार से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बैंक ऑफ बड़ौदा को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,197 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय भी आलोच्य तिमाही में 20,482 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 दिसंबर, 2022 तक घटकर 4.53 प्रतिशत रह गईं। 31 दिसंबर, 2021 तक यह 7.25 प्रतिशत थीं। वहीं इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.25 प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत रह गया। इसके चलते बैंक का प्रावधान (कर के अलावा) और अन्य आकस्मिक खर्च घटकर 2,404 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले साल समान अवधि में 2,507 करोड़ रुपये था।

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh : BSF जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 17 जवान घायल

राहुल गांधी ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, सोनिया-प्रियंका रहीं मौजूद, कांग्रेस ने कहा- लड़ेंगे और जीतेंगे

CBSE Result 2024: सीबीएसई जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेंगा, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या गुरुचरण सिंह ने खुद किया अपने लापता होने का प्लान? पुलिस की बातों ने लोगों को किया हैरान