बैंक ऑफ इंडिया ने लखनऊ में ‘ऋण तक पहुंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2023

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ऋण तक पहुंच (क्रेडिट आउटरीच) कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने की।

उत्तर प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक बीओआई ने बयान में कहा, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) तथा कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण प्रवाह सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में सभी बैंकों द्वारा 163 ग्राहकों को कुल 223 करोड़ रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई और कराड द्वारा 36 लाभार्थियों को 167 करोड़ रुपये के स्वीकृत पत्र वितरित किए गए।

उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के लाभ के बारे में बताया।

कराड ने बैंकों से जन सुरक्षा योजना और यूपीआई लाइट जैसे डिजिटल वित्तीय लेनदेन सहित विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील