Bank Holiday| ईद के दिन खुले रहेंगे बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस... यहां जानें अपडेट

By रितिका कमठान | Mar 28, 2025

वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन 31 मार्च होने वाला है। इस दिन ईद-उल-फित्र रमजान ईद भी मनाई जाएगी। वित्त वर्ष का अंतिम दिनो होने के कारण बैंक यूजर्स काफी कन्फ्यूज हैं कि इस दिन बैंक, इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे या बंद होंगे। 

 

बैंक से संबंधित या इंश्योरेंस और इनकम टैक्स ऑफिस से संबंधित कोई भी काम है तो इसे कोशिश करें कि इसे पहले ही निपटा लें। हो सकता है कि इस दिन वित्त वर्ष 2024-25 का अंतिम दिन होने के कारण बैंकों में कुछ सर्विस सीमित रहे। इस दौरान टैक्स व इंश्योरेंस से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द करना बेहतर होगा। जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को बैंकिंग सर्विस उपलब्ध होगी मगर भीड़ व ईद की छुट्टी को देखते हुए कुछ परेशानी उठानी पड़ सकती है।

 

बैंकिंग सर्विस पर होगा असर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आदेश के मुताबिक सरकारी ट्रांजेक्शन संभालने वाली एजेंसी बैंक 31 मार्च को बंद नहीं होंगे और यहां काम जारी रहेगा। इससे टैक्स भरने व अन्य फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। हालांकि इस दिन सार्वजनिक अवकाश है, ऐसे में सामान्य बैंकिंग सर्विस पर प्रभाव हो सकता है।

 

टैक्स भरने वाले देखें जानकारी

इनकम टैक्स विभाग की मानें तो 29, 30 और 31 मार्च को सभी इनकम टैक्स ऑफिस खुलेंगे। इस दौरान कोई ऑफिस बंद नहीं होगा ताकि आम जनता बिना किसी परेशानी के अपना टैक्स समय पर भर सके। अंतिम समय में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

बीमा कंपनियां भी रहेंगी खुली

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निर्देश जारी किए हैं कि 29, 30 और 31 मार्च को खुला रखा जाएगा। इस फैसले से सभी पॉलिसीधारकों को किसी तरह की समस्या न हो।

 

आरबीआई की खास तैयारी

- 31 मार्च के लिए आरबीआई ने खास बैंकिंग व्यवस्थाएं की है।

- जो बैंक की ब्रांच सरकारी ट्रांजेक्शन संभालती है, वो सामान्य तौर पर ही खुलेंगी।

- सरकारी चेक कलेक्शन और क्लियरिंग के लिए भी खास व्यवस्था है।

- जीएसटी, टैक्स, कस्टम ड्यूटी जैसी सरकारी ट्रांजेक्शन की रिपोर्टिंग 1 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक हो सकेगी।

- रिजर्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार कुल 33 एजेंसी बैंक हैं। इनमें 12 सरकारी बैंक, 20 प्राइवेट बैंक और एक विदेशी बैंक शामिल है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील