बार्सिलोना की निगाह 2021 तक एक अरब यूरो के रिकार्ड कारोबार पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2018

बार्सिलोना। स्पेनिश चैंपियन और चोटी के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने दावा किया है कि उसका 2018-19 सत्र में एक करोड़ दस लाख यूरो के शुद्ध लाभ के साथ 96 करोड़ यूरो के रिकार्ड कारोबार तक पहुंचना तय है। क्लब के बोर्ड निदेशकों ने जिन बजट अनुमानों का मंजूरी दी है उनके अनुसार 2017-18 के सत्र में बार्सिलोना का कारोबार 91 करोड़ 40 लाख यूरो था जो कि 89 करोड़ 70 लाख यूरो के अनुमान से अधिक था। क्लब को इस दौरान तीन करोड़ 20 लाख यूरो का लाभ हुआ।

क्लब के बयान के अनुसार वर्तमान सत्र में खर्च 92 करोड़ 90 लाख यूरो तक पहुंचने की संभावना है लेकिन राजस्व में वृद्धि से इसकी पूर्ति हो जाएगी। बयान के अनुसार क्लब का लक्ष्य 2021 तक एक अरब यूरो के कारोबार तक पहुंचना है। क्लब के प्रवक्ता जोसेप विवेस ने कहा, ‘क्लब (अपने प्रबंधन को लेकर) काफी गंभीर है। हमारे पास खर्च करने के नियोजित तरीके हैं और साथ ही अधिक अपेक्षित आय भी है। हम जो भी करेंगे उससे क्लब की व्यवहारिकता कभी खतरे में नहीं पड़ेगी।’

प्रमुख खबरें

Iron Deficiency: आयरन की कमी को कम करने के लिए, आज ही फॉलो करें ये घरेलू उपचार

झारखंड के स्कूल में शारीरिक गतिविधि के दौरान 11 वर्षीय छात्र की मौत

Gyan Ganga: कथा के जरिये विदुर नीति को समझिये, भाग-11

चुनाव के चलते कर सकते हैं विचार...SC की बड़ी टिप्पणी, क्या 7 मई को केजरीवाल को मिल जाएगी जमानत?