बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने मारा शतक, अरुणाचल प्रदेश की 107 रन से हार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2019

कटक। चोट से उबरने के वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के बेजोड़ शतक की मदद से बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप डी में बुधवार को यहां अरुणाचल प्रदेश को 107 रन से करारी शिकस्त दी। इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को चार विकेट से हराकर लगातार पांचवीं जीत हासिल की और इस तरह से सुपरलीग में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी। चोटिल होने के कारण पिछले साल अधिकतर समय बाहर रहने वाले साहा ने 62 गेंदों पर 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से 129 रन बनाये। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की। विवेक सिंह ने डेथ ओवरों में 18 गेंदों पर 49 रन बनाये जिससे बंगाल ने छह विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अरुणाचल प्रदेश इसके जवाब में चार विकेट पर 127 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से क्षितिज शर्मा ने नाबाद 54 रन बनाये। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया एप किया लांच

बाराबती स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में कर्नाटक ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से अपना विजय अभियान बरकरार रखा। छत्तीसगढ़ ने कप्तान हरप्रीत सिंह (79) की शानदार पारी से तीन विकेट पर 171 रन बनाये। इसके जवाब में करूण नायर के 35 रन के बावजूद कर्नाटक का स्कोर 15 ओवर के बाद पांच विकेट पर 109 रन था। जे सुचित (34), आर विनयकुमार (नाबाद 34) और अभिमन्यु मिथुन (नाबाद 18) की पारियों से कर्नाटक ने छह विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की। कर्नाटक के अब ग्रुप डी में 20 अंक हो गये हैं जबकि पांच टीमों के 12-12 अंक हैं जिनमें बंगाल भी शामिल है। गुप डी के अन्य मैचों में हरियाणा ने गुंतासवीर सिंह (100) के शतक की मदद से मिजोरम को 39 रन से शिकस्त दी। 

हरियाणा के दो विकेट पर 205 रन के जवाब में मिजोरम की टीम पांच विकेट पर 166 रन ही बना पायी। उसकी तरफ से कप्तान तरूवर कोहली (63) और अखिल राजपूत (59) ने पहले विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी की। इसी ग्रुप ए के चौथे मैच में ओडिशा ने असम को सात विकेट से हराया। असम ने नौ विकेट पर 142 रन बनाये। ओडिशा ने 16.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। 

प्रमुख खबरें

MI vs SRH IPL 2024: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Congress पर मोदी का वार, बोले- तुष्टिकरण के कारण राम मंदिर अभिषेक का पार्टी ने किया बहिष्कार, YSR पर भी बरसे

सेना के शौर्य का अपमान करना विपक्ष की आदत: Anurag Thakur

Loksabha Elections के तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर होगी वोटिंग, कई दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला