बल्लेबाजी कोच राठौड़ ने कहा, पंत मध्यक्रम में अधिक उपयोगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2022

कोलकाता, भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने सोमवार को कहा कि ऋषभ पंत का निचले मध्यक्रम में बेहतर उपयोग किया जा सकता है और टीम ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को शीर्ष क्रम में भेजने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है। पंत को हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान एक मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया था। राठौड़ से पूछा गया कि क्या टीम प्रबंधन पंत को भविष्य में सीमित ओवरों की क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में देखता है, तो उन्होंने कहा कि इस आक्रामक बल्लेबाज का निचले मध्यक्रम में बेहतर उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पूर्व संवाददाताओं से कहा, अभी इसमें बहुत समय है। मैं नहीं जानता कि मैं 2023 के बाद टीम का हिस्सा रहूंगा या नहीं। जहां तक ऋषभ की बात है तो वह शानदार खिलाड़ी है वह कभी भी शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है।

राठौड़ ने कहा, यह उस समय की टीम की स्थिति और तब टीम उससे क्या चाहती है, इस पर निर्भर करता है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि वह 2023 के बाद भी टीम का महत्वपूर्ण सदस्य रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम निचले मध्यक्रम में उसका बेहतर उपयोग कर सकते है जो कि वास्तव में चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि मध्यक्रम में हमारे पास बायें हाथ के बल्लेबाज के अधिक विकल्प नहीं हैं। हम उस समय देखेंगे कि वह किस स्थान पर अधिक उपयोगी हो सकता है।’’ पंत दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे थे लेकिन तीसरे वनडे में शिखर धवन की वापसी के बाद वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये थे।

प्रमुख खबरें

सोनिया, खरगे, राहुल और कई कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Manish Sisodia को फिर लगा झटका, 31 मई तक बढ़ गई न्यायिक हिरासत

Delhi liquor scam case: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली HC ने 31 मई तक बढ़ाई हिरासत

Cannes Film Festival 2024 | Jacqueliene Fernandez ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन शिमरी गाउन से सुर्खियां बटोरीं | Watch Video