BCCI AGM का आयोजन 25 सितंबर को, World Cup की तैयारियों पर दिया जाएगा जोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2023

मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सभी पदाधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे क्योंकि देश में क्रिकेट की संचालन संस्था एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले 25 सितंबर को गोवा में वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन करेगी। बीसीसीआई की पिछली एजीएम 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। इस साल 27 मई को विशेष आम सभा (एसजीएम) का आयोजन किया गया था। एजीएम के एजेंडा में पहला बिंदू बैठक में लिए फैसलों को अंतिम रूप देना है।

आगामी बैठक के एजेंडे में कुल 18 बिंदु हैं जिसमें लोकपाल और आचरण अधिकारी की नियुक्ति के साथ-साथ पांचअक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देना भी शामिल है। इसके अलावा एजेंडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बीसीसीआई के प्रतिनिधि की नियुक्ति, क्रिकेट समितियों, स्थायी समितियों और अंपायर समिति की नियुक्तियां भी शामिल हैं।

बीसीसीआई एजीएम में आम सभा के दो प्रतिनिधियों का चुनाव और उन्हें शामिल किया जाएगा। साथ ही आईपीएल की संचालन परिषद में भारतीय क्रिकेटर्स संघ (आईसीए) के एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा एजेंडे में 2022-23 के लिए कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट और ऑडिट खातों तथा 2023-24 के लिए वार्षिक बजट को स्वीकार करना भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

20 मिलियन डॉलर का निवेश! भारत-न्यूजीलैंड के बीच FTA का ऐलान

Goa Zilla Panchayat Election Results: होंडा से भाजपा के नामदेव जीते, डावोरलीम से कांग्रेस की फ्लोरिना ने मारी बाजी

Air India की Mumbai जा रही उड़ान इंजन में खराबी के कारण Delhi लौटी

नगर परिषद चुनावों में MVA की करारी हार, प्रकाश अंबेडकर की वीबीए के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस!