IND A vs AUS A: टीम इंडिया का ऐलान, Shreyas Iyer को कप्तानी की कमान

By Kusum | Sep 25, 2025

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की भी घोषणा की गई। 


इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं बोर्ड ने उनके रेड बॉल क्रिकेट से लंबे ब्रेक पर भी अपडेट दिया। बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस अगले 6 महीने रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहेंगे और सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करेंगे। 


दरअसल, बीसीसीआई ने एक्स पर ट्वीट करके ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम और ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडियाटीम का ऐलान किया। 


बता दें कि, इंडिया ए टीम अपने मैच 30 सितंबर से कानपुर में खेलेगी, जबकि ईरानी कप रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 अक्तूबर से नागपुर में मैच खेला जाएगा। इंडिया ए टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है। 


ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम

पहला वनडे- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, प्रियांश आर्या, सिमरजीत सिंह। 


दूसरा और तीसरा वनडे- श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह। 


रेस्ट ऑफ इंडिया (ईरानी कप) टीम

रजत पाटीदार (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल, यश धुल, शेख राशिद, ईशान किशन, तनुष कोटियन, मानव सूधार, गुर्नूर बरार, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन। 

प्रमुख खबरें

Ashes: एलेक्स कैरी के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ 326/8 का स्कोर

Glowing Skin Tips: हर मौसम में दमकती त्वचा का राज़, घर पर करें ये 5 असरदार नुस्खे, निखर उठेगा चेहरा

दिल्ली की हवा में जल्द सुधार की उम्मीद: मंत्री बोले, आगामी सप्ताह में AQI बेहतर होगा, 50% वर्क फ्रॉम होम लागू

53 साल की Sofia Vergara के प्यार का नया अध्याय! 39 वर्षीय बिजनेसमैन डगलस चैबॉट संग डेटिंग की पुष्टि, ते एमो ने बताई प्रेम कहानी