By Kusum | Aug 21, 2025
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। भारत के स्क्वॉड के ऐलान के दो दिन बाद अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई ने बदल दिया है।
अब अजीत अगरकर के बतौर चीफ सेलेक्टर के कॉन्ट्रैक्ट को जून 2026 तक बढ़ा दिया गया है। इसको लेकर रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक, ये फैसा आईपीएल 2025 से पहले लिया जा चुका।
दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने अजीत अगरकर को रिटेन करने का फैसला कुछ महीने पहले किया। बीसीसीआई उनके आने के बाद भारतीय क्रिकेट में उपलब्धियों से बेहद खुश हुआ।
जून 2023 में अजीत अगरकर को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसके बाद उन्होंने भारत को कई कामयाबी दिलाई। आईसीसी इवेंट में जीत के सूखे को खत्म किया। भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता और 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। भारत ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बनाई।
अगरक के कार्यकाल को रणनीतिक नेतृत्व परिवर्तन द्वारा भी परिभाषित किया गया है। उनके अधीन चयनकर्ताओं ने टेस्ट कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी और सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम के कमान दी। टीम को विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के फैसले से भी गुजरना पड़ा। कोहली और रोहित अब केवल वनडे में खेल रहे हैं। अश्विन सभी फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं।
मौजूदा चयन समिति में अजीत अगरकर के साथ एमएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ शामिल हैं। हालांकि, सितंबर में होने वाली बीसीसीआई की वार्षित आम सभी की बैठक में पैनल में बदलाव होने की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार, शरथ जिन्होंने जनवरी 2023 में जूनियर चयन समिति की अध्यक्षता की थी, उन्हें हटाए जाने की उम्मीद है क्योंकि वह चयन भूमिका में चार साल के करीब पहुंचते हैं जो कि बीसीसीआई मानदंडों के तहत अनुमत अधिकतम अवधी है।