BCCI को नए 'टाइटल स्पॉन्सर' की खोज, Dream 11 के साथ करार खत्म

By Kusum | Aug 25, 2025

बीसीसीआई और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 के बीच दो साल से चली आ रही टाइटल स्पॉन्सर की साझेदारी अब खत्म हो गई है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि ड्रीम 11 के साथ बोर्ड का करार खत्म हो गया है और अब वे एक नया लीड स्पॉन्सर की तलाश में हैं। 


बता दें कि, बोर्ड ने ये फैसला हाल ही में ससंद में पारित और राष्ट्रपति की मंजूरी पाने वाले ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एंव विनियमन विधेयक 2025 के बाद लिया है। इस विधेयक के कानून बनने के बाद, ड्रीम 11 ने अपने सभी पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग कॉन्टेस्ट बंद कर दिए हैं। 


साल 2023 में बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच लीड स्पॉन्सर के तौर पर करार हुआ था। ये तीन साल की डील थी जिसकी वैल्यू 358 करोड़ रुपये थी। लेकिन अब नए कानून के तहत रीयल मनी बेस्ड गेमिंग ऐप्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसका सीधा असर ड्रीम 11 के मूल्य व्यवसाय पर पड़ा है। 


वहीं इस मौके पर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा कि, नए कानून के तहत बीसीसीआई के लिए ड्रीम 11 या ऐसी ही किसी अन्य गेमिंग कंपनी के साथ बने रहना मुश्किल होगा। ये एक बड़ी बाधा है और मुझे नहीं लगता कि हम ड्रीम 11 के साथ अब आगे बढ़ पाएंगे। 


भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ ड्रीम 11 ने इस करार को बीच में खत्म किया है। इसके लिए कोई जुर्माना नहीं भरना पडे़गा क्योंकि इस अनुबंध में एक विशेष क्लॉज ये था कि अगर सरकारी प्रतिबंध या कानून में बदलाव की स्थिति होती है तो करार खत्म किया जा सकता है। ऐसे में अब टीम इंडिया को एशिया कप से पहले लीड स्पॉन्सर की जरूरत है। अगर टीम को लीड स्पॉन्सर नहीं मिलता है तो वह एशिया कप में बिना स्पॉन्सर के उतरेगी।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?