BCCI ने बनायी Team Mask Force , कोहली, तेंदुलकर का कोरोना संदेश वायरल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से नया वीडियो बनाया है जिसमें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर नजर आयेंगे। ‘टीम मास्क फोर्स’ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये बनाई गई है। बोर्ड ने ट्वीट किया ,‘‘ टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है। ‘ इंडिया फाइट कोरोना’ से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल एैप डाउनलोड करें।’’ भारतीय कप्तान कोहली ने वीडियो में कहा ,‘‘ भारतीय टीम का सदस्य होना फख्र की बात है। लेकिन हम आज एक बड़ी टीम ‘टीम मास्क फोर्स’ बना रहे हैं।’’ तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ कम आन इंडिया। मास्क बनाइये और मास्क फोर्स का हिस्सा बनिये। 20 सेकंड तक हाथ धोइये और सामाजिक दूरी बनाये रखिये।’’

इसे भी पढ़ें: शुरुआती दिनों में दबाव के कारण कई बार रोए सुनील छेत्री, जानें वजह

रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ मास्क फोर्स का हिस्सा बनना आसान है। घर पर बैठकर मास्क बनाइये , जैसे मैने अपने लिये बनाया है।’’ इस वीडियो में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, स्मृति मंधाना, हरभजन सिंह, हरमनप्रीत कौर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मिताली राज के भी संदेश हैं। बोर्ड ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रूपये का योगदान दिया था।

प्रमुख खबरें

LS Polls 2024: मैं माफी मांगता हूं…भरे मंच से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ऐसी बात?

जब चंद्रशेखर के खिलाफ नारा लगा था, भिंडरवाला वापस जाओ

शहजादे को पीएम बनाने को बेताब है पाक, PM Modi का तंज, यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, आईपीएल के बीच ये तीन खिलाड़ी लौटे अपने देश