बीसीसीआई पदाधिकारियों से मिलेंगे पूर्वोत्तर के राज्यों के प्रतिनिधि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2018

नयी दिल्ली। रणजी ट्राफी की शुरुआत में अब जब कुछ ही महीने का समय बचा है तब पूर्वोत्तर के छह राज्यों के प्रतिनिधि बीसीसीआई के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और मौजूदा बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कोष जारी करने की मांग करेंगे।सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और अरूणाचल प्रदेश के प्रतिनिधि बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम के अलावा कार्यबल (पूर्वोत्तर) के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और अपने पहले प्रथम श्रेणी सत्र से पूर्व मुख्य मुद्दों पर बात करेंगे।

 

मेघालय क्रिकेट संघ के शीर्ष अधिकारी नबा भट्टाचार्य ने आज पीटीआई से कहा, ‘‘कार्यबल टीम निरीक्षण के लिए आई थी और हम जिन समस्याओं सामना कर रहे हैं उन्हें उन्होंने देखा। फिलहाल हमें मैदान के नवीनीकरण के लिए कोष की जरूरत है। हमें पिचों को तैयार करने, प्रथम श्रेणी स्तर के अनुसार ड्रेसिंग रूम का नवीनीकरण करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अच्छे कोचों की मदद की भी जरूरत है और इसके लिए हमें उन्हें अच्छा वेतन देना होगा। अच्छी पिचों को तैयार करने के लिए काफी पैसे की जरूरत होती है।’’

 

 उन्होंने बताया कि सिक्किम अपने घरेलू मैच सिलिगुड़ी (उत्तर बंगाल) में खेलेगा क्योंकि उनका मैदान तैयार नहीं हो पाएगा।उन्होंने कहा, ‘‘मेघालय के अलावा मिजोरम, नगालैंड और मणिपुर के पास अपने मैदान हैं लेकिन इन्हें तैयार करने में कुछ समय लगेगा। हमें पड़ोसी राज्यों से आग्रह कर सकते हैं हमारे कुछ घरेलू मैचों को अपने मैदानों पर कराने की स्वीकृति दें।’’ 

प्रमुख खबरें

Pushkar Dhami के लिए अपनी सीट खाली करने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी का निधन

मेरे पिता को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली : Priyanka Gandhi

Ruchira Kamboj In United Nations | पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड पर कंबोज ने उठाए सवाल, भारत को कहा सभी धर्मों का देश

न्यायिक अधिकारियों को एडीजे के रूप में पदोन्नति से संबंधित याचिका पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित