रेडियो पर सुनाई देगी क्रिकेट मैचों की कमेंट्री, BCCI ने AIR से की साझेदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2019

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों और घरेलू मैचों के रेडियो पर सीधे प्रसारण के लिए आकाशवाणी (एआईआर) से दो साल का करार किया है। मंगलवार को हुई इस घोषणा के तहत देश के लाखों श्रोताओं को आकाशवाणी पर रेडियो कमेंट्री के जारिये मैच का सीधा प्रसारण सुनने को मिलेगा। आडियो कमेंट्री की शुरूआत 15 सितंबर को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले से होगी।

 

अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा आकाशवाणी पुरुषों और महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंटों के लिए भी यह सेवा प्रदान करेगा। दो साल का यह समझौता 10 सितंबर, 2019 से 31 अगस्त 2021 तक चलेगा। इस साझेदारी के तहत रणजी ट्राफी, ईरानी कप, देवधर ट्राफी, सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और महिला चैलेंजर जैसी श्रृंखलाओं की कवरेज शामिल है।

 

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान