भारतीय महिला टीम के लिये भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगा BCCI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

नयी दिल्ली। विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद लोगों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है। टीम बुधवार से अलग अलग जत्थों में पहुंचेगी। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है। यह खिलाड़ियों की उपलब्धता देखकर तय किया जायेगा। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को 50–50 लाख रूपये का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25–25 लाख रूपये के चेक दिये जायेंगे। खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ''वे फाइनल हार गए लेकिन अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया। बीसीसीआई टीम के लिये एक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात के प्रयास किये जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई और सीओए का मानना है कि महिला क्रिकेट की इस लोकप्रियता को भुनाना चाहिये। इसके लिये महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल तो फोकस अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है।''

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन