Women's World Cup जीत के बाद BCCI ने PCB को दी आखिरी चेतावनी: एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिली तो ICC बैठक में उठेगा मुद्दा

By Ankit Jaiswal | Nov 03, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक बार फिर एशिया कप की ट्रॉफी विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बता दें कि रविवार देर रात दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इस जीत के बाद जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नक़वी पर कड़ा रुख अपनाया है।


मौजूद जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई का आरोप है कि सितंबर 2025 में खेले गए एशिया कप में पुरुष टीम की जीत के बाद भी ट्रॉफी अब तक भारत को नहीं सौंपी गई है। सैकिया ने बताया कि महिला टीम को तो तुरंत ट्रॉफी मिल गई, लेकिन पुरुष टीम की एशिया कप ट्रॉफी अब भी पाकिस्तान के पास ही है और नक़वी इसे देने से इनकार कर रहे हैं।


सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई ने 10 दिन पहले ही लिखा था कि ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को सौंप दी जाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अगर 3 नवंबर तक ट्रॉफी नहीं मिलती है तो बीसीसीआई इस मामले को 4 नवंबर को दुबई में होने वाली ICC बैठक में उठाएगा। गौरतलब है कि नक़वी न सिर्फ ACC चेयरमैन हैं, बल्कि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर काफी सख्त रुख अपना रखा है।


इस बीच, वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बीसीसीआई की तरफ से 51 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा ICC की ओर से भी टीम को करीब 39.78 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी, जो हाल ही में बढ़ाई गई इनाम राशि का हिस्सा है।


सैकिया ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट के लिए पुरस्कार राशि में 300% की बढ़ोतरी होना महिलाओं के खेल के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इस ऐतिहासिक जीत के चलते महिला टीम के सभी खिलाड़ी, कोच, चयनकर्ता और सपोर्ट स्टाफ सम्मानित किए जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. 

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके