Women's World Cup जीत के बाद BCCI ने PCB को दी आखिरी चेतावनी: एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिली तो ICC बैठक में उठेगा मुद्दा

By Ankit Jaiswal | Nov 03, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक बार फिर एशिया कप की ट्रॉफी विवाद ने तूल पकड़ लिया है। बता दें कि रविवार देर रात दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इस जीत के बाद जहां पूरे देश में जश्न का माहौल है, वहीं बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नक़वी पर कड़ा रुख अपनाया है।


मौजूद जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई का आरोप है कि सितंबर 2025 में खेले गए एशिया कप में पुरुष टीम की जीत के बाद भी ट्रॉफी अब तक भारत को नहीं सौंपी गई है। सैकिया ने बताया कि महिला टीम को तो तुरंत ट्रॉफी मिल गई, लेकिन पुरुष टीम की एशिया कप ट्रॉफी अब भी पाकिस्तान के पास ही है और नक़वी इसे देने से इनकार कर रहे हैं।


सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई ने 10 दिन पहले ही लिखा था कि ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को सौंप दी जाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अगर 3 नवंबर तक ट्रॉफी नहीं मिलती है तो बीसीसीआई इस मामले को 4 नवंबर को दुबई में होने वाली ICC बैठक में उठाएगा। गौरतलब है कि नक़वी न सिर्फ ACC चेयरमैन हैं, बल्कि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर काफी सख्त रुख अपना रखा है।


इस बीच, वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला टीम को बीसीसीआई की तरफ से 51 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा ICC की ओर से भी टीम को करीब 39.78 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी, जो हाल ही में बढ़ाई गई इनाम राशि का हिस्सा है।


सैकिया ने यह भी कहा कि महिला क्रिकेट के लिए पुरस्कार राशि में 300% की बढ़ोतरी होना महिलाओं के खेल के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इस ऐतिहासिक जीत के चलते महिला टीम के सभी खिलाड़ी, कोच, चयनकर्ता और सपोर्ट स्टाफ सम्मानित किए जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. 

प्रमुख खबरें

Beauty Trends 2025: ग्लोइंग स्किन से सिंपल हेयरस्टाइल, 2025 के इन 5 टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स से पाएं परफेक्ट लुक

फॉर्म में नहीं हैं सूर्या-गिल, फिर भी अभिषेक शर्मा बोले- ये ही बनाएंगे भारत को विश्व कप विजेता

हर जरूरतमंद की सेवा ही सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प

ओडिशा में राजनीतिक झड़प: बीजद कार्यकर्ताओं ने डीजीपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया