ओलंपिक बेसबॉल स्टेडियम में घुसा एशियाई काला भालू ,जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा मैच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2021

फुकुशिमा। ओलंपिक में दर्शकों के प्रवेश की भले ही मनाही हो लेकिन यहां जापान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच सॉफ्टबॉल मैच से पहले फुकुशिमा अजुमा बेसबॉल स्टेडियम पर बुधवार को एक भालू देखा गया। फुकुशिमा तोक्यो में मुख्य ओलंपिक आयोजन स्थलों से 150 किलोमीटर उत्तर में है।स्थानीय मीडिया के अनुसार वह एशियाई काला भालू था।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में 44 से अधिक भारतीय एथलीट नहीं लेंगे हिस्सा

शॉर्टस्टॉप अमांडा चिडेस्टेर ने कहा ,‘‘ मैने सुबह टैक्स्ट मैसेज देखा जिसमें पूछा गया था कि क्या यह सही है। वहां बड़ा काला भालू था। कहा जा रहा है कि वह मैदान में आ गया था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम की एक लड़की ने भी कहा कि समाचार में आ रहा है कि वहां भालू घुसा था। फिर मैने अपने परिवार को सूचित किया कि उनकी खबर सही थी। वहां सच में भालू था।’ उसके बाद वहां भालू नहीं दिखा। अमेरिकी कोच केन एरिक्सन ने कहा ,‘‘ हम तो ढूंढ रहे थे कि फिर कोई भालू दिख जाये।

प्रमुख खबरें

BSNLअगस्त से देशभर में शुरू करेगी 4G सर्विस, पूरी तरह स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर है आधारित

London Mayor: कौन हैं पाकिस्तानी मूल के सादिक खान, जिन्होंने लंदन के मेयर चुनाव में लगाई जीत की हैट्रिक

विरासत के सहारे जीत की तलाश करते हुए राहुल गांधी

Health Tips: बीमारियों से रहना चाहते हैं दूर तो इम्यूनिटी को रखें स्ट्रांग, अपनाएं ये हेल्दी आदतें