फुटबॉल विश्व कप 2026 की मेजबानी नहीं करेगा कनाडा का खूबसूरत शहर मांट्रियल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2021

मांट्रियल। मांट्रियल ने 2026 फुटबॉल विश्व कप मैचों के आयोजन की अपनी दावेदारी वापस ले ली है जिससे कनाडा के शहर एडमंटन, अल्बर्टा और टोरंटो ही मैचों की मेजबानी दौड़ में शामिल हैं। मांट्रियल ने मंगलवार को कहा कि क्वेबेक की प्रांतीय सरकार ने समर्थन वापस ले लिया है। अमेरिका के 17 क्षेत्रों के 18 स्टेडियम विश्व कप के मैचों की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। लॉस एंजिलिस के दो स्टेडियम- इंगलवुड का सोफाई स्टेडियम और पेसाडेना का रोज बाउल स्टेडियम मेजबानी की दौड़ में हैं। रोज बाउल ने 1994 विश्व कप फाइनल की मेजबानी की थी। मैक्सिको के तीन शहर मैचों की मेजबानी की दावेदारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Euro 2020 Semifinal: पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को हराकर यूरो 2020 के फाइनल में पहुंची इटली

विश्व कप 2026 में पहली बार 48 देश हिस्सा लेंगे और पहली बार इसके तीन सह मेजबान होंगे। फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने जून 2018 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको को सह मेजबान चुना था। अमेरिका में 60 मुकाबले खेले जाएंगे जबकि कनाडा और मैक्सिको को 10-10 मुकाबलों की मेजबानी करनी है। बोली योजना के अनुसार 16 स्थलों पर मैचों का आयोजन होगा। फीफा ने मंगलवार को कहा कि वह इस साल सितंबर से नवंबर तक आयोजन स्थलों का दौरा करने की योजना बना रहा है और 2022 की पहली छमाही में चयन को अंतिम रूप देगा।

प्रमुख खबरें

पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भड़की भाजपा, सांसद बृजलाल बोले- पाकिस्तान समर्थक है कांग्रेस

राजनीति में सबसे भ्रष्ट परिवार गांधी परिवार है, National Herald Case को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला

अहमदाबाद के तीन स्कूलों को बम की धमकी मिली; पुलिस हाई अलर्ट पर

ईडी की छवि धूमिल हो गई, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर शिवकुमार ने साधा निशाना