Delhi Election से पहले बीजेपी को उसी की गूगली पर केजरीवाल ने किया बोल्ड! पार्टी की दिल्ली मंदिर प्रकोष्ठ यूनिट में लगा दी बड़ी सेंध

By अभिनय आकाश | Jan 08, 2025

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां आक्रमक मोड में आ गई है। सत्ताधारी पार्टी वापसी के लिए बड़ा दांव खेल रही है। पार्टी ने सनातन सेवा समिति का गठन किया है। इसे बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ का जवाब कहा जा रहा है। भाजपा के 'मंदिर प्रकोष्ठ' (मंदिर प्रकोष्ठ) के बड़ी संख्या में सदस्य आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। यह कदम अरविंद केजरीवाल के उस वादे के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार दोबारा चुनी जाती है तो पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।  

इसे भी पढ़ें: शीशमहल की हकीकत जनता के सामने आ रही, बीजेपी बोली- AAP का नेचुरल कैरेक्टर है अराजकता पैदा करना

आप की 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान राशि' योजना की घोषणा पिछले हफ्ते 5 फरवरी के चुनावों से पहले पार्टी की चुनाव पूर्व गारंटी के हिस्से के रूप में की गई थी। यह पहल मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले हिंदू और सिख पुजारियों को मासिक मानदेय देने का वादा करती है। घोषणा के बाद, AAP ने कथित तौर पर योजना के लिए पात्र पुजारियों का पंजीकरण करना शुरू कर दिया, जिसमें भाजपा के मंदिर सेल के सदस्यों सहित कई वर्गों ने रुचि दिखाई। 

इसे भी पढ़ें: Supreme Court On Freebies: जजों को सैलरी देने में परेशानी और...मुफ्त की रेवड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज, बालाजी महंत महेश चंद्र जी महाराज और कथावाचक आचार्य श्री मधुर दास जी महाराज समेत अनेक साधु-संत शामिल हुए। केजरीवाल ने भगवा अंगवस्त्र देकर संतों किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल के 18 हजार वाली स्कीम की तारीफ की। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आचार्य बृजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा और उदयकांत झा, वीरेंद्र, सोहनदास, श्रवण दास ने आप जॉइन की है. सभी सदस्यों को सनातन सेवा समिति में रखा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी