विधानसभा चुनाव से पहले आप ने दलित समाज को साधने की बनाई रणनीति, Mukesh Ahlawat को सुल्तानपुर माजरा से बनाया प्रत्याशी

By Prabhasakshi News Desk | Dec 29, 2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दलित कार्ड चलते हुए मुकेश कुमार अहलावत को सुल्तानपुर माजरा सीट से मैदान में उतार दिया है। वे फिलहाल सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक भी हैं। उनका नाम आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी के नेतृत्व में नवगठित सरकार के लिए जारी मंत्रियों की सूची में भी था। तब उन्होंने अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए पूर्व मंत्री रहे संदीप कुमार की जगह ली थी। मुकेश अहलावत खुद को एक कारोबारी मानते हैं।


पार्टी के लिए उत्तर पश्चिम दिल्ली अहम दलित चेहरा

मुकेश अहलावत ने पहली बार साल 2020 में सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से AAP की टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए। उत्तर पश्चिम दिल्ली से मुकेश अहलावत आप के अहम दलित चेहरा हैं। संदीप कुमार, राजेंद्र पाल गौतम और राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में एक दलित मंत्री की जगह भी खाली थी। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार के तौर पर इनका नाम चर्चा में आया था। हालांकि, गठबंधन की वजह से ये सीट कांग्रेस को चली गई थी। साल 2013 में कांग्रेस उम्मीदवार से वे चुनाव हार गए थे।


बड़े अंतर से जीता था चुनाव

पिछले चुनाव में सुल्तानपुर माजरा सीट पर कुल 1,12,184 मतदाताओं वे वोट डाला था। इनमें से 74,573 वोट आप प्रत्याशी मुकेश अहलावत को मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार राम चंदर चावरिया को 26,521 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जय किशन को 9,033 मत मिले। शेष वोट अन्य प्रत्याशियों के खाते में गए थे। मुकेश अहलावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राम चंदर चावरिया को 48,052 वोटों से हराया था।


अहलावत राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी भी हैं

मुकेश अहलावत वर्तमान में पार्टी की राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी हैं। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में उन्होंने भाजपा के राम चंद्र चावरिया को 48,042 मतों के अंतर से हराकर सुल्तानपुर माजरा निर्वाचन क्षेत्र में आप को जीत दिलाई थी। पेशे से अहलावत खुद को एक व्यवसायी बताते हैं। 9 नवंबर 1975 को जन्मे अहलावत ने 1994 में रवींद्र पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा पूरी की।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची