Bengal: निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के लिए 3,600 से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए 15,507 मतदान केंद्रों में से 3,647 संवेदनशील करार दिया है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बोलपुर सीट पर सबसे अधिक 659 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिसके बाद बीरभूम (640), बहरामपुर (558), बर्दवान-दुर्गापुर (422), राणाघाट (410), कृष्णानगर (338) आसनसोल (319) और बर्धमान पुरबा (301) लोकसभा क्षेत्र हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की कुल 579 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है।

इसके साथ ही 30 हजार से अधिक राज्य पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसी तरह बंगाल में पांचवें चरण के मतदान के लिए 13,481 मतदान केंद्रों में से 7,711 की संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में पहचान की गयी है।

प्रमुख खबरें

Asian Relay Championships: भारत की 4X400m रिले टीम ने एशियाई रिले में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ जीता Gold Medal

सहानुभूति हासिल करने के लिए केजरीवाल पर हमला करा सकती है AAP : Virendraa Sachdeva

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत, चार घायल

Madhya Pradesh : पति ने डाक से पत्र भेजकर पत्नी को तीन तलाक दिया, मामला दर्ज