बंगाल सरकार घुसपैठ रोकने में नाकाम: राजनाथ सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2016

गरबेटा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बंगाल में सीमा पार से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में ‘नाकाम’ रही है। उन्होंने यहां एक चुनाव बैठक में कहा, ‘‘बांलादेश से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है। बंगाल में भाजपा सत्ता में आयी तो बांग्लादेश से लगी राज्य की सीमा को सील कर दिया जाएगा और घुसपैठ को रोका जाएगा।’’ गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा जिन राज्यों में सत्ता में है वहां स्थिति में ‘सुधार हुआ है’ और ‘‘सत्ता में आने पर हम बंगाल में भी स्थिति बदल देंगे।’’

 

सिंह ने बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की जरूरत बताते हुए कहा कि दिल्ली में राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों से गरीब लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश में गरीबों ने अपने बैंक खाते खोले हैं और उन्हें मिलने वाली सब्सिडी सीधा उनके खाते में जा रही है।’’ बंगाल में पहले चरण के चुनाव के दूसरे हिस्से के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील