Bengal Governor ने नंदीग्राम हिंसा पर ममता की आलोचना की, कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक महिला के ‘‘मारे जाने’’ को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की।

इस संबंध में एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बोस ने बनर्जी को तत्काल कार्रवाई करने और कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया। बोस ने बनर्जी को भेजे गए आधिकारिक संदेश में कहा कि वह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के मापदंडों के भीतर हो।

पुलिस ने कहा कि बुधवार रात नंदीग्राम में अनुसूचित जाति समुदाय की एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद बृहस्पतिवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची