अमित शाह ने रोड शो के दौरान ममता सरकार पर साधा निशाना, बोले- बंगाल के लोग बदलाव के इच्छुक हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2020

बोलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के लोग बदलाव के इच्छुक हैं और वे राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति चाहते हैं। बंगाली संस्कृति और साहित्य के प्रतीक रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े इस शहर में आयोजित रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह राज्य की पुरानी प्रतिष्ठा बहाल करेगी जब इसे ‘सोनार बांग्ला’ कहा जाता था।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में अमित शाह का मेगा रोड शो, समर्थकों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे 

उन्होंने रोड शो के दौरान जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में कई रोड शो में हिस्सा लिया और उनका आयोजन किया लेकिन ऐसा रोड शो नहीं देखा। यह लोगों के ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ गुस्से को प्रदर्शित करता है। यह भीड़ नरेंद्र मोदी जी के विकास के एजेंडे के प्रति आस्था को प्रतिबिंबित करती है।’’ उन्होंने कहा कि यह इच्छा केवल राजनीति नेता बदलने की नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति की है।

प्रमुख खबरें

‘वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं’ संजू सैमसन से प्रतिस्पर्धा पर बोले जितेश शर्मा, हम दोनों भारत के लिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं

12/12 Portal Significance: मनचाही इच्छा को पूरा करने के लिए 12 दिसंबर हैं बेहद खास, इस तरीके से करें मेनिफेस्टेशन!

IndiGo संकट पर DGCA सख्त, CEO पीटर एल्बर्स को भेजा समन, व्यवधानों पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

शेख हसीना के तख्तापलट के 18 महीनों के बाद चुनाव की तैयारी, बांग्लादेश में अब हिंदू तय करेंगे सरकार!