नाइट शिफ्ट में लाइट बंद करने को लेकर हुआ विवाद, बेंगलुरु के इंजीनियर ने की डम्बल से पीट-पीटकर मैनेजर की हत्या

By अभिनय आकाश | Nov 03, 2025

बेंगलुरु में एक कार्यस्थल पर लाइट बंद करने को लेकर हुई मामूली बहस शनिवार तड़के हत्या में बदल गई। चित्रदुर्ग निवासी 41 वर्षीय मैनेजर भीमेश बाबू की उनके सहकर्मी ने डम्बल से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित, जिसे कथित तौर पर तेज़ रोशनी से एलर्जी थी, अक्सर ज़रूरत न होने पर सहकर्मियों से लाइट बंद करने के लिए कहता था। रात के लगभग 1 बजे, उसने एक बार फिर अपने सहकर्मी, विजयवाड़ा निवासी तकनीकी कार्यकारी सोमाला वामशी (24) से लाइट बंद करने को कहा। बहस जल्द ही हिंसक हो गई। गुस्से में आकर, वामशी ने कथित तौर पर बाबू पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर डम्बल से उसके सिर, चेहरे और छाती पर कई वार किए।

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु येलो लाइन पर दौड़ेगी पांचवीं ट्रेन, अब हर 15 मिनट में मिलेगी मेट्रो, यात्रा होगी तेज

बाबू के बेहोश होने के बाद, वामशी घबरा गया और उसने दूसरे कर्मचारियों से मदद मांगी। एम्बुलेंस बुलाई गई, लेकिन बाबू को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। बाद में वामशी गोविंदराजनगर पुलिस स्टेशन गया और आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी (पश्चिम) गिरीश एस ने पुष्टि की है कि ऑफिस की लाइटें जलाए रखने को लेकर हुए विवाद में हत्या की गई।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ