कर्नाटक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 90 ट्रेनी कोरोना संक्रमण का हुए शिकार, 150 कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2020

बेंगलुरु। बेंगलुरु में यहां स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में 90 से अधिक प्रशिक्षुओं में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि कुछ दिन पहले एक कांस्टेबल में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां थानीसांद्रा के पास स्थित प्रशिक्षण स्कूल में कोविड-19 जांच की गई जिसके दौरान 90 प्रशिक्षुओं में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। प्रदेश के पुलिस बल में हाल ही में शामिल हुए लगभग 400 कांस्टेबल इस केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरु में लॉकडाउन के दौरान 300 किमी की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा 

अधिकारियों ने कहा कि संक्रमितों को कोविड अस्पताल या केंद्र में भेज दिया गया है और इनके संपर्क में आए लगभग 150 कर्मियों को पृथक-वास में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण स्कूल को संक्रमण मुक्त किया गया है।

प्रमुख खबरें

Karnataka Police ने दक्षिणपंथी ‘इनफ्लूंसर’ भीकू म्हात्रे को गिरफ्तार किया

कांग्रेस को उम्मीद है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी संवैधानिक जिम्मेदारियां नहीं भूलेंगे: राहुल

Maharashtra में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh