Skin Care: हर बार क्ले फेस पैक लगाने के बाद स्किन खिंची-खिंची होती है महसूस, ये मिट्टी वाले पैक ड्राईनेस की जगह देंगे सिर्फ ग्लो

By मिताली जैन | Nov 09, 2025

जब भी स्किन की नेचुरल केयर की बात होती है तो हम सभी फेस पैक लगाना पसंद करती हैं। लेकिन क्ले फेस पैक लगाने से अक्सर स्किन रूखी व खिंची-खिंची महसूस होती है। यही वजह है कि अक्सर सर्दियों में लोग इसका इस्तेमाल करने से बचते हैं। लेकिन अगर क्ले मास्क को सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी स्किन को ग्लो और मॉइश्चर दोनों देने में मदद करता है। बस आपको इंग्रीडिएंट्स को सोच-समझकर चुनना चाहिए। 


दअरसल, क्ले का मुख्य काम होता है पोर्स को साफ करना और टॉक्सिन्स निकालना। जब इसमें एलोवेरा, शहद, गुलाब जल व नारियल दूध जैसे इंग्रीडिएंट्स को मिक्स किया जाता है तो यह स्किन को नरिश्ड करता है। साथ ही इससे आपकी स्किन दमकने लगती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही क्ले मास्क के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन को नरिश्ड करने में मदद करेंगे-

इसे भी पढ़ें: Rose Water For Hair: गुलाब जल का ये 'जादुई' नुस्खा करेगा आपके बालों पर चमत्कार, हेयर फॉल से पाएं मुक्ति

नारियल दूध और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

जहां मुल्तानी मिट्टी पोर्स को साफ करती है, वहीं नारियल दूध व शहद स्किन को नरिश्ड करती है। अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप इस पैक को लगाएं। 

 

आवश्यक सामग्री-

एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी

दो टेबलस्पून नारियल दूध 

एक टीस्पून शहद 


कैसे लगाएं-

सबसे पहले एक कटोरी में तीनों चीजें मिक्स कर दें और क्रीमी पेस्ट बनाएं।

अब अपना चेहरा साफ करके लगाओ और 10 मिनट तक रहने दो।

फिर गीले कॉटन से धीरे-धीरे साफ करो।


एवोकाडो और बेंटोनाइट क्ले पैक 

एवोकाडो में फैटी एसिड होते हैं जो स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं। वहीं, दही स्किन को हाइड्रेट करती है। जैतून का तेल आपकी स्किन की नमी के बनाए रखता है। 


आवश्यक सामग्री-

1 बड़ा चम्मच बेंटोनाइट क्ले 

1 बड़ा चम्मच मैश किया हुआ एवोकाडो 

1 छोटा चम्मच दही 

जैतून के तेल की कुछ बूंदे 


कैसे लगाएं-

सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को मिक्स कर लें, ताकि एक क्रीमी टेक्सचर बन जाए।

करीबन 15 मिनट तक लगाकर रखो और फिर गुनगुने पानी से धो लो।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

EPF का New Rule: 25,000 रुपये तक की Salary पर PF अनिवार्य! करोड़ों लोगों पर होगा सीधा असर।

PAK vs AUS T20I Series: World Cup से पहले समीकरण साधने की जंग, Lahore में होगा असली इम्तिहान।

Benfica vs Real Madrid: गोलकीपर के गोल ने पलटी बाज़ी, मैड्रिड प्लेऑफ में

Kylian Mbappe ने चैंपियंस लीग में तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, हार में भी चमके