कोरोना काल में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी सलाह, कहा- ' डेंगू से रहें सावधान'

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2020

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के लोगों को डेंगू और कोरोना वायरस दोनों से सावधान रहने के साथ ही इनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा। डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का जागरूकता अभियान 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट इस रविवार को अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया। अपने आवास पर निगरानी के दौरान सुबह 10 बजे केजरीवाल ने कहा कि सामूहिक प्रयास दिल्ली में पिछले साल की तरह डेंगू को हराने में सहायक होंगे।

इसे भी पढ़ें: FCRA लाइसेंस रखने वाले NGO को विदेशी योगदान प्राप्त करने पर लगी रोक

मुख्यमंत्री ने कहा, इस समय, हम कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन इसी मौसम में डेंगू के मामलों में भी खासी वृद्धि होती है। ऐसे में हमें डेंगू और कोरोना वायरस दोनों से ही सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा, नागरिकों को भी डेंगू से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने में सहायता करनी होगी। वे अपना फोन उठाएं और अपने 10 दोस्तों और रिश्तेदारों को कॉल करके ठहरे हुए पानी को फेंकने और पानी बदलने की अच्छी आदत डालने का सुझाव दें। केजरीवाल ने कहा, वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए भी सावधानी बरतने की सलाह अवश्य दें। उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा, दिल्ली एक बार फिर डेंगू को हराएगी। अभियान के तीसरे रविवार को सुबह 10 बजे, मैंने अपने घर की जांच की और ठहरे हुए साफ पानी को बदला। आप भी हर रविवार को अपने घर में ऐसा ही करें और 10 दोस्तों एवं रिश्तेदारों को भी ऐसा करने की सलाह दें।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग