Gujarat में बोले भगवंत मान, यदि बनी AAP की सरकार तो लोगों को बिजली के बिल में मिलेगी राहत

By अंकित सिंह | Nov 30, 2022

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान गुजरात में लगातार पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भगवंत मान ने साफ तौर पर कहा है कि अगर गुजरात में  आप की सरकार बनने के बाद बिजली के बिल से पूरी तरीके से राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का हर महीने वादा किया है। गुजरात में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 75 लाख बिजली कनेक्शन है और 61 लाख लोगों का बिजली बिल जीरो आया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनवरी में 71 लाख लोगों का बिल 0 आएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुजरात में भी 31 मार्च से बिजली बिल 0 आएंगे। हमने जो कहा है वह करके दिखाएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: MCD elections: केजरीवाल के बाद BJP का ऐलान, जहां झुग्गी वहां मकान बनाने की योजना, 50 लाख नागरिकों को होगा लाभ


अपने बयान में भगवंत मान ने कहा कि हमने कहा था पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। 100 मोहल्ला क्लीनिक सुचारू रूप से चल रहे हैं और लाखों लोगों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। 26 जनवरी से पहले 500 और बना देंगे। केंद्र सरकार की कमेटी ने चेकिंग करने के बाद अपनी संतुष्टि जताई है। उन्होंने कहा कि हमने विधायकों की पेंशन बंद कर दी, जितनी बार बनते, उतनी बार 60000 रुपये और बढ़ जाती। मान ने कहा कि इस साल जून में राज्य विधानसभा द्वारा पारित एक विधेयक के जरिये पूर्व विधायकों को प्रत्येक कार्यकाल के लिए मिलने वाली बहु पेंशन व्यवस्था को समाप्त करने का प्रावधान किया गया था। कई विधायक को हारने में फ़ायदा था, पेंशन ज्यादा, सेलरी कम। हमने कोरोड़ो रुपये बचाए हैं और उसका इस्तेमान कर रहे। उन्होंने कहा कि 16 मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं, 25 हो जाएंगे—बच्चों को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार, 89 सीटों पर गुरुवार को डाले जाएंगे वोट


मान ने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में हाईवे से उतरते ही भाजपा का मॉडल शुरू हो जाता है। मैंने सड़क में गड्ढे तो देखे लेकिन गड्ढों में सड़क पहली बार देखी। एक जगह BJP का MLA था। एक युवा ने बताया कि MLA जीतने के बाद वहां आना तो दूर, Vote मांगने भी नहीं आते। BJP ने जनता को लावारिस छोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि गुजरात की साढ़े छह करोड़ जनता बदलाव के लिए तैयार है। यहां भी वैसी ही स्थिति है जैसी पंजाब में (विधानसभा चुनाव से पहले जहां पर ‘आप’ ने जबरदस्त जीत दर्ज की) थी।

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी