भगवंत मान ने जर्मनी की कंपनी वर्बियो का पंजाब में अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2022

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जर्मनी की जैव-ऊर्जा कंपनी वर्बियो से पंजाब के साथ भविष्य में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशने को कहा है। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार (15 सितंबर) देर शाम बर्लिन की अपनी यात्रा के दौरान वर्बियो वेरेनाइट बायोएनर्जी एजी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्लॉस साउटर से मुलाकात की। मान निवेशकों को लुभाने के लिए जर्मनी के दौरे पर हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई से 1141 छात्रों ने JEE और NEET परीक्षा पास की : केजरीवाल

मान सरकार पंजाब को व्यापार करने के लिए सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्बियो का राज्य के साथ मजबूत संबंध है। हाल ही में इसकी भारतीय अनुषंगी कंपनी वर्बियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने संगरूर में 33 टन प्रतिदिन बायो-सीएनजी क्षमता की जैव-ईंधन इकाई चालू की है। मान ने राज्य में औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए अपने दृष्टिकोण और नीतियों को साझा करते हुए कंपनी को पंजाब के साथ अपने सहयोग का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया।

प्रमुख खबरें

HDFC Bank, Infosys में लिवाली से सेंसेक्स 676 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,400 अंक के पार

Gyan Ganga: पाठशाला में परीक्षा लेने का मूलभूत अधिकार केवल गुरुजनों को ही होता है

महिंद्रा XUV 3XO को 60 मिनट के भीतर मिलीं 50,000 से अधिक बुकिंग, डिलीवरी 26 मई से होगी शुरू

हरियाणा में गांव की सामान्य भूमि के पुनर्वितरण, बिक्री का मामला, 2002 के अपने फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने लिया वापस