BIGG BOSS: भजन गायक अनुप जलोटा और जसलीन मथारू ने कर ली शादी? जानें तस्वीर के पीछे की हकीकत

By रेनू तिवारी | Oct 09, 2020

बिग बॉस 12 में अपनी एंट्री से धमाल मचाने वाली जसलीन मथारू ने हाल ही में अनूप जलोटा के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें दोनों शादी का परिधान पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खुद जसलीन से शेयर किया है। जसलीन ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कोई भी कैप्शन नहीं दिया है। जब से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर रिलीज हुई है तब से काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर नेउनके प्रशंसकों को भ्रमित कर दिया है। जसलीन मथारू ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वह एक ब्राइडल आउटफिट में देखी जा सकती हैं, जबकि अनुभवी गायक अनूप जलोटा दूल्हे की पोशाक में नज़र आ रहे हैं। बिग बॉस सीजन 12 में अनूप के साथ नज़र आ चुकीं जसलीन ने बिना किसी कैप्शन और सिर्फ दो फायर इमोटिकॉन के साथ तस्वीर साझा की।

 

इसे भी पढ़ें: दिलीप कुमार और सायरा बानो नहीं मनाएंगे अपनी 54वीं शादी की सालगिरह, जानें क्या है वजह?

शादी की तस्वीर

जसलीन को गुलाबी पटियाला सूट और सिर पर मैचिंग डिजाइन दुपट्टा पहने देखा गयी है। उन्होंने शादी में पहना जाने वाला चुडा भी पहना हुआ है, जो आमतौर पर विवाहित महिलाओं द्वारा पहना जाता था। दूसरी ओर, अनूप जलोटा को क्रीमिश शादी की शेरवानी पहने देखा जा सकता है। उन्होंने दूल्हे की तरह सेहरा भी पहना था। दोनों गायक एक-दूसरे के बगल में बैठे और शादी के कपल की तरह पोज दे रहे हैं।

 

तस्वीर के पीछे की हकीकत क्या है?

जसलीन मथारू ने हाल ही में घोषणा की थी कि उन्होंने अपनी फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है की शूटिंग शुरू कर दी है और तस्वीर  भी उसी फिल्म से लगती है। खबरों के अनुसार, फिल्म उनके वास्तविक जीवन से प्रेरित है। अनूप जलोटा को एक गायक के रूप में देखा जाएगा जबकि जसलीन को उनके छात्र के रूप में देखा जाएगा। जसलीन मथारू ने अपनी फिल्म के पहले लुक को साझा करने के लिए Instagram का सहारा लिया था।  

 

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 के घर में एक जोड़ी के रूप में शामिल होने पर विवाद पैदा कर दिया था। जसलीन भजन गायक के छात्रों में से एक हैं, और 37 वर्ष की आयु के अंतराल के कारण सभी इस कपल को देखकर हैरान हो गये थे।अनुप जलोटा ने जसलीन को  प्रेमिका के रूप में प्रस्तुत करते हुए रियलिटी शो में प्रवेश किया। फैंस ने हमेशा उनके रिश्ते के बारे में सोचा है। जसलीन मथारू हाल ही में चर्चा में रही हैं क्योंकि उन्होंने भोपाल के डॉक्टर डॉ. अभिनव गुप्ता से शादी करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी।

 

प्रमुख खबरें

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर